Saturday, August 30, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaहाथियों ने किसानों की फसल को पहुंचाया भारी नुकसान

हाथियों ने किसानों की फसल को पहुंचाया भारी नुकसान

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के बहराल गांव में बीती रात हाथियों ने किसानों की गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। बीती रात हाथियों ने 4 बीघा गेहूं, 2 बीघा बरसीन तथा 20 पेड़ सफेदा व कई आम के पेड़ों को भी तोड़ डाला है। जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग व किसान अजेपाल सिंह, तरण सिंह ने बताया कि पांवटा साहिब के बहराल गांव में बीती रात हाथी किसानों की खेत में आए और अवतार सिंह, तरण सिंह व अर्जुन सिंह के 4 बीघा गेहूं, 2 बीघा बरसीन को भारी नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा हाथियों ने 20 पेड़ सफेदा व कई आम के पेड़ों को भी तोड़ डाला है।

उन्होंने कहा कि फारेस्ट गार्ड दीपक शर्मा ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायज़ा लिया। किसानों ने वन विभाग से सारे नुकसान का 50000 रुपये मुआवजे के तौर पर की मांग की है। ताकि किसान राहत की सांस ले सकें।

साथ ही किसान यूनियन ने जल्द ही किसानों को मुआवजा देने की मांग की है और कहा कि यदि सरकार किसानों को मुआवजा नहीं देगी तो मजबूरन किसान डीएफओ ऑफिस पांवटा साहिब के बहार धरना प्रदर्शन भी कर सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments