स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों ने किया मशरूम प्लांट का दौरा
आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के आंज-भोज इलाके के भरली-आगरों पंचायत स्थित राजकीय महाविद्यालय भरली से स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 37 छात्र- छात्राओं ने शनिवार को ग्राम पंचायत डोबरी-सालवाला के गांव सालवाला स्थित मशरूम प्लांट का दौरा किया।
इस अवसर पर मशरूम प्लांट के संचालक कर्म पुंडीर ने बच्चों को मशरूम उगाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पहले उसके लिए कंपोस्ट तैयार किया जाता है, उसके बाद उसमें बीज रोपा जाता है और मशरूम तैयार करने के दौरान विभिन्न प्रकार के छिड़काव उसमें किए जाते हैं। उनका मानना है कि ऑस्टर नाम का मशरूम हम घर में भी तैयार कर सकते हैं। बिजनेस के नजरिए से भी मशरूम प्लांट एक बहुत बेहतरीन विकल्प है। इससे लोग महीने की अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉo रितु पंत ने बच्चों को इस क्षेत्र में करियर बनाने और घर में उगाने की सलाह दी।
इस मौके महाविद्यालय भरली के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोo टीएस चौहान, डॉo दीपाली भंडारी, प्रोo कांता चौहान, प्रोo स्वाति चौहान तथा डॉo सुशील तोमर सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।