Saturday, August 30, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaवॉलीबॉल टूर्नामेंट में GNMP स्कूल की छात्राओं ने जीत के साथ रचा...

वॉलीबॉल टूर्नामेंट में GNMP स्कूल की छात्राओं ने जीत के साथ रचा नया इतिहास

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब की अंडर-19 वालीबॉल गर्ल्स टीम ने खेल प्रतिभा, समर्पण और अनुशासन का बेहतरीन परिचय देते हुए CBSE क्लस्टर 16 वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025 में जीत दर्ज कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। क्लस्टर 16 वालीबॉल गर्ल्स प्रतियोगिता 2 से 4 अगस्त 2025 तक श्री बालाजी पब्लिक स्कूल सिरसा हरियाणा में आयोजित हुई।

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने एक तरफा जीत हासिल कर अंक तालिका में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय की छात्राओं ने पहला मैच होस्ट स्कूल अर्थात बालाजी पब्लिक स्कूल सिरसा से 2-0 से जीता तथा दूसरा मैच स्प्रिंग डेल्स स्कूल कुरुक्षेत्र से 2-1और तीसरा मैच शाह सतनाम स्कूल से 2-1 से जीता। सेमीफाइनल में विद्यालय की छात्राओं का मुकाबला दून वैली पब्लिक स्कूल नालागढ़ से हुआ जिसमें छात्राओं ने एक तरफा जीत हासिल की और 2-0 से यह प्रतियोगिता अपने नाम की।

फाइनल में शाह सतनाम विद्यालय से मुकाबला करते हुए उन्होंने यह मैच 2-0 से जीत लिया। अंडर 19 वॉलीबॉल टूर्नामेंट में विद्यालय की छात्रा नवनीत कौर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। यह केवल एक जीत नहीं है, यह एक विश्वास है।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला तथा डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी ने हर्ष प्रकट किया।

उन्होंने खिलाड़ी छात्राओं की पीठ थपथपाकर भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त की। ध्यान देने योग्य बात यह है कि विद्यालय की छात्राएं अब सीबीएसई नेशनल टूर्नामेंट में जाकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगी। यह प्रतियोगिता अगले माह सितंबर में वाराणसी में आयोजित की जाएगी।

इस ऐतिहासिक जीत पर विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत केवल खिलाड़ियों की मेहनत का नतीजा नहीं है बल्कि यह कुशल प्रशिक्षकों और अभिभावकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है। इस अवसर पर वॉलीबॉल टीम के कोच विपुल राठौर की दिल खोलकर सराहना की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments