Saturday, August 30, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaपांवटा साहिब में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जांचा 134 का स्वास्थ्य

पांवटा साहिब में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जांचा 134 का स्वास्थ्य

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के सूरजपुर स्थित मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जैसी जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल द्वारा बार एसोसिएशन पांवटा साहिब में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। यह स्वास्थ्य शिविरबार एसोसिएशन पांवटा साहिब के सौजन्य से आयोजित हुआ।

इस शिविर का शुभारंभ पांवटा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश कपिल शर्मा, जेएमएफसी विशाल तिवारी ने अपनी स्वास्थ्य जांच करा कर आरंभ किया। राजेंद्र शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया।

अस्पताल प्रबंधन की तरफ से डॉक्टर संजीव सेहगल उपस्थित रहे। शिविर में डॉक्टर राहुल शर्मा (सर्जन) डॉक्टर विवेक श्रीवास्तव (जनरल फिजिशियन), डॉक्टर आशिमा (दंत रोग विशेषज्ञ), सुमित्रा, नीलम चौधरी, प्रियंका तोमर, दिव्या शर्मा, किरण, रामलाल शर्मा, अंकुश, कमल आदि ने 134 की जांच की।

जिसमें सर्जरी के 07, सामान्य रोग के 65, आंखों की जांच 44, दंत रोग के 18 लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से डॉक्टर संजीव सहगल ने अस्पताल की जानकारी देते हुए कहा कि जे.सी. जुनेजा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल सूरजपुर में डिजिटल एक्स-रे, सीटी स्कैन, आईसीयू, एनआईसीयू, ईसीजी, डायलिसिस, एडवांस लैब, फिजियो थेरेपी और लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं एवं एंबुलेंस तथा आयुष्मान कार्ड धारक को निशुल्क इलाज उपलब्ध है।

बार एसोसिएशन पांवटा साहिब के अध्यक्ष मंजीत चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट शर्मा, रोहित शर्मा, ओपी चौहान, डीसी खंडूजा, राजेंद्र शर्मा, नितिन शर्मा पूर्व अध्यक्ष, टीएस शाह, एनके तोमर, आत्माराम शर्मा, अजय चौहान, नरेश चौहान, जगदीश नेगी इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments