आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा साहिब की मासिक बैठक एडवोकेट राजिंदर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा में सबसे पहले वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राकेश बेदी की पत्नी के स्वर्गवास पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सभा में सदस्यों ने शहर के महत्वपूर्ण बिंदुओं व विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के विश्वकर्मा चौक, बांगरण चौक व बद्रीपुर चौक पर शौचालयों की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही विश्वकर्मा चौक तथा बांगरण चौक पर भी ट्रैफिक लाइट्स लगवाने की मांग परिषद के सदस्यों ने की।
इसके अतिरिक्त सदस्यों ने यह भी मांग की कि बद्रीपुर चौक से पांवटा बाजार तथा यमुना पुल तक पैदल चलने वाले फुटपाथ पर लोगों गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, तथा कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान का सामान फुटपाथ रख देते हैं जिससे मार्ग अवरुद्ध हो जाता है और पैदल चलने वाले राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परिषद के अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि उपरोक्त समस्या के उचित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों से बातचीत की जाएगी।
आज 92 वर्षीय नानक सिंह ने परिषद की सदस्यता ग्रहण की जिस पर सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की। सभा में राजिंदर शर्मा, बलजिंदर पाल सिंह चावला, अरविंद बंसल, डी आर भारद्वाज, एम एस कैथ, गुरमीत सिंह तथा लक्ष्मी चंद अत्री को उनके जन्मदिन पर उपहार देकर सम्मानित किया गया।
सभा के सम्मानित सदस्य संदीप शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी के सेवानिवृत होने के अवसर पर सदस्यों को शीतल पेय तथा मिठाई वितरित की। सभा में एमएस कैंथ, कैप्टन पीसी भंडारी, विजय गोयल, टीसी गुप्ता, हरीश, सी बी गुप्ता, गुरदयाल सिंह सैनी, डॉ जेपी शर्मा, पवन शर्मा व अर्जुन खुराना आदि ने सभा में भाग लिया। अंत में सभापति ने सदस्यों का धन्यवाद करते हुए सभा समाप्ति करने की घोषणा की।