आकाशगंगा टाईम्स/सोलन
नालागढ़ उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजैहरा में भारत सरकार द्वारा चलाए गए नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कल बच्चों ने प्रार्थना सभा में नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूक किया। बाहरवी कक्षा के छात्र सौरभ ने मंच संचालन किया।
बच्चों को नुक्कड़ नाटक की तैयारी अध्यापक मनोज डोगरा ने करवाई साथ ही इसमें सभी अध्यापक साथियों ने उनको सहयोग दिया। डॉक्टर जयपाल ठाकुर प्रवक्ता हिंदी ने भी विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में नशे के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने बच्चों को नशे के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि हमें जीवन में कभी भी नशा नहीं करना चाहिए। अगर विद्यार्थियो आपने नशा करना है तो पढ़ने का करो। इसके अतिरिक्त और कोई भी नशा नहीं करना चाहिए।
स्कूल की प्रधानाचार्या संगीता ने विद्यार्थियों को बताया कि आपको अपने ध्येय को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना चाहिए। जीवन में कभी भी नशा नहीं करना चाहिए। नशा घर परिवार की बर्बादी की जड़ है। विद्यार्थियों ने स्कूल से पंजैहरा गांव तक रैली निकाली। नशा भगाओ, जीवन बचाओ के नारे लगाते हुए लोंगो को जागरुक किया।
इसके अतिरिक्त बच्चों ने पंचायत घर में जाकर जहां पर उप तहसील तथा पटवार खाना भी है नुक्कड़ नाटक किया। उप तहसील में तथा पटवार खाने में आए हुए गांव के लोग, उप तहसील के कर्मचारियों तथा अन्य आसपास के गांव के लोगों को भी नशे के प्रति जागरूक किया।
नायब तहसीलदार ने भी बच्चों के नुक्कड़ नाटक की सहराना की। उन्होंने कहा नशा करना मौत को दावत देना है। इसलिए हमें नशे से हमेशा ही बचना चाहिए।
बच्चों के साथ मौजूद रहे अध्यापक मनोज डोगरा प्रवक्ता भौतिकी विज्ञान, जयपाल चौधरी प्रवक्ता राजनीति विज्ञान, जोगिंदर सिंह अधीक्षक, राहुल कुमार, राम जी दास। प्रार्थना सभा में इस मौके पर मौजूद रहे श्याम लाल, जगदीश चंद, मनोज डोगरा, राजवीर कौर, जयपाल चौधरी, शेर सिंह, बलदेव सिंह, चतर सिंह, हरदेव सिंह, रामपाल, सतवीर कौर, वंदना देवी, कीर्ति धीमन व अन्य अध्यापक साथी मौजूद रहे।