आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
राजकीय महाविद्यालय, पझौता में आई क्यू ए सी द्वारा प्रारंभ की गई व्याख्यान माला द्वितीय सत्र का आयोजन किया गया। राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला से हिंदी विषय के सहायक आचार्य डॉ संतोष ठाकुर ने इस सत्र में बीज वक्ता के रूप में शिरकत की व “राजभाषा हिंदी: एक विकास यात्रा” विषय पर एक सुंदर, सरस एवं ज्ञानवर्धक उद्बोधन दिया।
डॉ. संतोष ठाकुर ने राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान हिंदी को राजभाषा बनाए जाने हेतु किए गए प्रयासों का विवरण देने के साथ-साथ राजभाषा हिंदी को लेकर किए गए संवैधानिक प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की।
इसके पश्चात कार्यालयी हिंदी की बुनियाद माने जाने वाले प्रारूपण और टिप्पण के व्यावहारिक पक्षों पर अपने विचार प्रकट किये। इसके उपरांत बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा आंचल ने व्याख्यान के संदर्भ में अपने विद्यार्थी के नाते अनुभव साझा किये।
अंग्रेजी विषय के सहायक आचार्य प्रोफेसर सौरभ ठाकुर द्वारा डॉक्टर संतोष ठाकुर की धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात राष्ट्रगान से कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।
