आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब स्थित
श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में शुक्रवार को इन डोर ओर आउट डोर जिम का शुभारंभ किया गया। जिम के शुभारंभ अवसर पर पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। महाविद्यालय परिसर में पहुंचने पर NSUI और महाविद्यालय स्टाफ ने पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया।
पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने इन डोर ओर आउट डोर जिम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए है और ये शारीरिक कसरत से ही मुमकिन है।उन्होंने ये भी कहा कि हमें युवाओं को बढ़ते नशे से बचाना है।
इस मौके महाविद्यालय प्रधानाचार्य जगदीश चौहान, सुजाता शर्मा, मोहसिन अली, प्रदीप चौहान, शाहरुख, पीयूष ठाकुर, ऋतिक तोमर, मेवन ठाकुर, आर्यन त्यागी, गर्व लबाना, अमित राजपूत व प्रांजल तोमर मौजूद रहे।