आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत नवादा स्थित काशी विश्वनाथ उमापति महादेव मंदिर नवादा में कृष्णा जन्माष्टमी पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस पावन पर्व के मौके पर 15 अगस्त 2025, दिन शुक्रवार को शाम 8:00 बजे भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा।
काशी विश्वनाथ उमापति महादेव मंदिर कमेटी नवादा के सभी पदाधिकारियों सहित स्थानीय ग्रामीणों व मंदिर के पूजारी पंडित नीता राम शुणकुटा ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त 2025, दिन शुक्रवार को कृष्णा जन्माष्टमी पर्व व कृष्णा जन्माष्टमी का व्रत है। यह पर्व मंदिर परिसर में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस पावन पर्व पर मां वैष्णो देवी जागरण मंडल पांवटा साहिब के द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा जोकि शाम 8:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक चलेगा। मां वैष्णो देवी जागरण मंडल की गायिका पूनम चौधरी, गायक राजकुमार धीमान, अरुण प्रजापत, पिंकू कुमार व आर ए म्यूजिक ग्रुप पांवटा साहिब अपनी सुरीली आवाज से प्रभु का भजन कीर्तन करेंगे।
उन्होंने कहा कि 16 अगस्त 2025, दिन शनिवार को काशी विश्वनाथ उमापति महादेव मंदिर नवादा में प्रभु के सभी भक्तों के लिए विशाल भंडारा आयोजित होगा जोकि दोपहर 12:00 से लेकर प्रभु इच्छा तक चलेगा। उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों व प्रभु के सभी भक्तजनों से निवेदन किया है कि वह भंडारे में पहुंचकर प्रभु का प्रसाद ग्रहण करें।