Sunday, December 7, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaइनरव्हील क्लब सोलन ने 4 शिक्षकों को किया सम्मानित

इनरव्हील क्लब सोलन ने 4 शिक्षकों को किया सम्मानित

आकाशगंगा टाईम्स/सोलन
इनरव्हील क्लब सोलन ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सोलन के चार शिक्षकों को सम्मानित किया। इनरव्हील क्लब सोलन की प्रधान चारु चौहान, उपप्रधान नलिनी प्रभाकर समेत सभी क्लब सदस्यों ने चारों शिक्षको को समाज और शिक्षा क्षेत्र में प्रेरणादायी योगदान के लिए प्रमाण पत्र, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कंडाघाट उपमंडल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल कहलोग़ की प्रवक्ता (जीवविज्ञान) हितेशी शर्मा को सम्मानित किया गया। वे पिछले 25 वर्षों से शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण और जैव-विविधता संरक्षण के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। उन्होंने स्वच्छता अभियान, जलस्रोत संरक्षण, जंगल की आग रोकने और समुदाय को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्ष 2023 की आपदा के दौरान उन्होंने ₹85,000 जुटाकर प्रभावित स्कूल के लिए अस्थायी शेड्स बनवाए।

सीनियर सेकेंडरी स्कूल छात्र सोलन के पीईटी अशोक कुमार एक अच्छे शिक्षक के साथ-साथ इन्होंने स्कूली बच्चों को जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के लिए खेलो के लिए तैयार है। अशोक कुमार की कार्यशैली, मेहनत व सफलता की प्रेरणादायी कहानी है। उनका योगदान सराहनीय है।

सोलन के सूर्या पब्लिक स्कूल चंबाघाट की शिक्षिका मीना कुकरेती को उनके 17 वर्षों के निरंतर समर्पण, प्रयोगधर्मिता और विद्यार्थियों को नई दिशा देने के लिए सम्मानित किया गया। वे शिक्षा जगत में एक सतत टीचर लर्नर के रूप में जानी जाती हैं।

इनरव्हील क्लब सोलन ने शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रबंधन विभाग की HOD श्वेता गुप्ता को सम्मानित किया। श्वेता गुप्ता का योगदान शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को नई दिशा देने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अनुकरणीय रहा है। उनके प्रयासों से शिक्षा के स्तर को नई ऊँचाइयाँ मिली हैं।

इस अवसर पर क्लब की प्रधान चारु चौहान ने कहा कि समाज में शिक्षा की रोशनी फैलाने वाले ऐसे शिक्षक सम्मान के पात्र हैं। कार्यक्रम में क्लब सदस्य सविता शर्मा, पायल तोमर, कल्पना परमार समेत अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments