आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अध्ययन केंद्र 1133, श्री गुरु गोविंद सिंह जी, राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में, 8 जून 2025, को प्रातः 11 बजे परिचय सभा का आयोजन किया जा रहा है।
इग्नू समन्वयक, डॉक्टर ध्यान सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परिचय सभा (इंडक्शन मीटिंग) नए विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यम में रखी गई है ताकि इग्नू के नए विद्यार्थी इस सभा में दी गई सभी जानकारी से लाभान्वित हो सके।
इग्नू विश्वविद्यालय की स्थापना भारतीय संसदीय अधिनियम के द्वारा सितंबर 1985 में की गई थी तथा इसका शुभारंभ 1987 में केवल दो शैक्षिक कार्यक्रमों से हुआ था जबकि इस समय इस विश्वविद्यालय में 40 लाख से भी अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
परिचय सभा में विद्यार्थियों को असाइनमेंट बनाने से संबंधित एवं परीक्षा संबंधी जानकारी व इग्नू की मूल्यांकन पद्धति से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएगी।
यदि किसी विद्यार्थी की कोई समस्या हो तो उसका समाधान भी इस परिचय सभा में तुरंत कर दिया जाएगा। सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे उपरोक्त तिथि को परिचय सभा से जुड़ कर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।