आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
पांवटा साहिब साध संगत सेवा समिति की बैठक पांवटा साहिब गुरुद्वारा में आयोजित हुई। बैठक में हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के बांगरन में मदद की जाएगी तथा पंजाब के अमृतसर जिला के रामदास तहसील के अजनाला के पास डेरा बाबा नानक के नजदीक स्थित कुरालीया गांव को गोद लिया। जिसके लिए शीघ्र ही मदद की पहली खेप 28 सितंबर 2025 तक पहुंचाई जाएगी।
पहली मदद के लिए शहर के जाने-माने समाजसेवी एवं उद्योगपति नरेंद्र पाल सिंह सहोता, मनीष तोमर, नसीम बानो अंसारी, नुसरत अली काशमी, गुरविंदर सिंह गोपी, सतिंदर संधु लेहल, रंजीत कौर रानी, तरसेम सिंह सगी, हरप्रीत सिंह खालसा, हरजीत सिंह फौजी, हरप्रीत सिंह रत्न, संत मानी सिंह, बूटा सिंह, कमलजोत, संत मानी सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरदीप सिंह, इंदरजीत सिंह मीका, हरजोत सिंह ने आपदा प्रभावितों के लिए लगभग 1,50000 से अधिक की राहत राशि एकत्रित की।
यह राहत राशि हिमाचल के बांगरान और पंजाब के कुरालीया गांव में पहुंचाई जाएगी। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि हर पंचायत में अभियान चला कर राहत एकत्रित की जाएगी। जो भी वस्तु या नगद राशि एकत्रित होगी उसको समिति के खाते में जमा करके जरूरत अनुसार मदद पूरे वर्ष भर भेजी जाएगी।
