आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के जामनी वाला रोड़ स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल में सीईओ पंचकुला द्वारा Capacity Building Program Workshop का आयोजन को किया गया।
इस कार्यशाला का मुख्य विषय “आर्ट इंटीग्रेशन (कला समेकन)” था, जिसमें शिक्षण में कला के माध्यम से नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डाॅ विभा रे और परम प्रीत सिंह ग्रेवाल ने किया।
कार्यक्रम में स्कूल के 60 शिक्षकों ने प्रशिक्षण सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया और यह समझा कि कला के माध्यम से विषयों को अधिक प्रभावशाली, रुचिकर और समग्र रूप से प्रस्तुत किया जा सकता है।
शिक्षकों को कक्षा में कला को शामिल करने की व्यावहारिक विधियां, विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के उपाय तथा रचनात्मक शिक्षण की रणनीतियां बताई गईं।
विद्यालय की निदेशिक महोदया गुरमीत कौर नारंग द्वारा कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं सावधानीपूर्वक की गईं। उनके प्रयासों से कार्यक्रम स्थल पर शिक्षकों के लिए आवश्यक संसाधनों, प्रशिक्षण सामग्री और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया।
इस कार्यशाला से शिक्षकों को शिक्षण में नवाचार अपनाने, विद्यार्थियों की भावनात्मक एवं मानसिक आवश्यकताओं को समझने तथा सहयोगात्मक शिक्षण वातावरण तैयार करने में मदद मिलेगी। कला के माध्यम से शिक्षा को अधिक प्रभावी, प्रेरणादायक और आनंददायक बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
