Saturday, August 30, 2025
HomeSolan/Sirmaur/ShimlaTSH स्कूल मैदान पांवटा साहिब में होगी प्रतियोगिता

TSH स्कूल मैदान पांवटा साहिब में होगी प्रतियोगिता

TSH स्कूल मैदान पांवटा साहिब में होगी प्रतियोगिता

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर रुग्बी एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता पांवटा साहिब स्थित द स्कॉलर होम स्कूल मैदान में 2 फरवरी 2025, दिन रविवार को आयोजित होंगी। प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के सभी ब्लॉक से लेकर सभी रग्बी क्लब भाग ले सकते है। यह प्रतियोगिता अंडर -15 लड़के व लड़कियों के वर्ग मे होंगी।

इस प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी व मैडल दे कर सम्मानित किया जाएगा प्रतिभागी टीम सुबह 8:00 बजे द स्कॉलर होम खेल परिसर में रिपोर्ट करेगी।

जिला सिरमौर रग्बी संघ के सचिव सुधीर, मेंवर, सुमित, अरबाज, विशाल व एसोसिएट मेंबर धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम व प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्टेट प्रतियोगिता हेतु सिलेक्ट किया जायेगा।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी फरवरी माह में आयोजित करवाई जाएगी। इसका नेशनल लेवल भी फरबरी माह मे मध्य प्रदेश में होना निश्चित है। रगबी संगठन ने सभी खिलाड़ीयों से इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आहवान् किया है ताकि स्टेट लेवल हेतु अच्छे खिलाड़ियों का चयन हो सके। 8 फरवरी को स्टेट लेवल प्रतियोगिता का आयोजन भी पांवटा साहिब में करवाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments