आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के उप मण्डल पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने पांवटा साहिब की सड़कों पर दोड़ रहे ओवरलोड ट्रक/डम्परों पर शिकंजा कसते हुए कुल 19 ट्रैकों के चालान किए। जिला पुलिस टीम की इस कार्रवाई से बिना नंबर प्लेट और ओवरलोड लेकर चलने वाले चालकों में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात (SP) पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी के नेतृत्व में (ASP) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, (DSP) उप मण्डल पुलिस अधिकारी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर सहित कोटा पुलिस थाना टीम ने रात को पांवटा साहिब के विभिन्न जगहों पर ट्रकों/डम्परों की चेकिंग की। जिला सिरमौर पुलिस टीम ने रात्रि 11:00 से 1:30 तक पांवटा साहिब के शिवपुर, रामपुर घाट व डेंटल कॉलेज आदि स्थानों पर नाका लगाकर ट्रकों/डम्परों की चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने 8 ओवरलोड ट्रक/डम्परों व कुछ बिना नंबर प्लेट के चलने वाले डम्परों सहित कुल 19 चालान किए। उप मण्डल पुलिस अधिकारी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी के नेतृत्व में सिरमौर पुलिस टीम रात्रि निरीक्षण के दौरान ट्रक/डंपरो पर कार्यवाही करते हुए कुल 19 चालान किए। ओवरलोड ट्रक/डम्परों के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।