आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
सीनियर वुमन हैंडबॉल की 32वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सुंदर नगर में 11 व 12 मई को होनी थी भारत-पाक युद्ध के कारण प्रतियोगिता की तारीख आगे स्थगित कर दी गई है। इस प्रतियोगिता के लिए जिला सिरमौर से 16 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
इन 16 खिलाड़ी छात्राओं को समाजसेवी व आर आर स्पोर्ट्स के मालिक राहुल रमौल ने किट भेंट की है।
वही इस उपलक्ष पर कांग्रेस के युवा नेता शाहनवाज (शानु) ने भी अपनी गरीमामई उपस्थिति दर्ज करवाई। खिलाड़ियों की फाइनेंशियल व अन्य समस्याओं को बहुत ध्यानपूर्वक सुना और उन्होंने पूरा आश्वासन दिया कि उन समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। हैंडबॉल संगठन के पदाधिकारी ने शानु को भी सम्मानित किया तथा उनका धन्यवाद किया।
धर्मेंद्र चौधरी ने विस्तार पूर्वक स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आ रही समस्याओं को सामने रखा और समस्या के समाधान की अपील की जिस पर शानु व राहुल रामोल ने खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में हो रही फाइनेंशियल समस्यायों का समाधान करने के लिए भी हामी भरी।
वही प्रेसिडेंट वीरेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, डीपीई प्रभात कुमार व हैंडबॉल की सीनियर प्लेयर काजल, रूबी ने भी राहुल रामोल को इस नेक कार्य हेतु धन्यवाद किया। इस उपलक्ष्य पर मान सिंह, शिव चौधरी, हेमराज सहौल, सुच्चा सिंह, प्रभात डीपी व धर्मेंद्र चौधरी पीईटी. ज्योति कुमारी आदि उपस्थित रहे।