आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब स्थित ITI पांवटा साहिब में 31 मई 2025 को सनफार्मा कम्पनी द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। किस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
जिसमें डॉ. नीना सबलोक ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जबकि उसके उपरांत निशा ने कोविड के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सनफार्मा कम्पनी की ओर से प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रियांशु ने प्रथम, अमित शर्मा ने द्वितीय व पंकज चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोग राईटिंग में हरप्रीत सिंह ने प्रथम, ब्रिजेश ने द्वितीय व नीरज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को सनफार्मा ने पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान संस्थान के लगभग 150 छात्र मौजूद रहे।
ITI पांवटा साहिब के वर्ग अनुदेशक राजीव बतरा ने सनफार्मा एवं डा. नीना सबलोक का व साथ आए अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया। ITI पांवटा साहिब के प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने आगे भी इस तरह के सराहनीय कार्यों के लिए सनफार्मा को आईटीआई पांवटा साहिब में आमंत्रित किया।