आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत अम्बोया स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया की होनहार छात्र ने JEE MAINS की परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल सहित क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया के छात्र दीक्षांत ने JEE MAINS की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है। इसके अलावा पिछले वर्ष भी इस विद्यालय की छात्रा दीपिका ने JEE ADVANCE की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
इस विद्यालय की दो अन्य छात्रों रवि कुमार व दिलीप सिंह ने भी बीते वर्ष नीट की परीक्षा पास कर एमबीबीएस में दाखिला लिया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह नेगी व उप प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने इन होनहार विद्यार्थियों, उनके माता-पिता व उनके शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।