आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के आंजभोज क्षेत्र स्थित राजकीय महाविद्यालय, भरली (आंज भोज) में इको क्लब द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर इको क्लब के विद्यार्थियों ने “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विभिन्न प्रजातियों के 50 के करीब पौधो का रोपण किया। जिसमें लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर टीटी. चौहान, इको क्लब की प्रभारी रेखा शर्मा, प्रोफेसर स्वाति, प्रोफेसर सुनील शर्मा, नमनीत कपूर, रामलाल तोमर सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।