आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
CBSE नॉर्थ जोन हॉकी चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन 12 से 18 अगस्त 2025 तक DBK इंटरनेशनल स्कूल, नरवाना हरियाणा में किया गया। जिसमें गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब की अंडर-14 छात्रों की टीम ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने कई लीग मैच जीते और यह स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्य गुरविंदर कौर चावला ने इस सफलता पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा जताई।
टीम के कोच विपुल राठौर के मार्गदर्शन में टीम ने यह स्थान प्राप्त किया। कोच विपुल राठौर की कड़ी मेहनत और प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की गई।