Saturday, August 30, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaकांग्रेसी नेताओं की आपसी खींचतानी के चलते आंजभोज का विकास ठप :...

कांग्रेसी नेताओं की आपसी खींचतानी के चलते आंजभोज का विकास ठप : रमेश तोमर

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर ने कांग्रेस सरकार की नाकामी को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ढाई साल में कांग्रेस का शासन सिर्फ फाइलों और घोषणाओं तक सीमित रहा है। गिरिपार क्षेत्र विशेषकर आंज भोज की हालत बद से बदतर हो चुकी है। सरकार की लापरवाही और नेताओं की आपसी खींचतान ने विकास को पूरी तरह पंगु बना दिया है।

उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब माफिया राज का गढ़ बन चुका है। रेत, खनन, और ठेकेदारी में माफिया हावी हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, लेकिन कांग्रेस के नेता एक-दूसरे की टांग खींचने में व्यस्त हैं।

उन्होंने बताया कि हाल ही में आंज भोज के दो गांवों में बादल फटने जैसे हालात बने, जहां छह घराट बह गए और एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। “यह कोई छोटी घटना नहीं थी, लेकिन न प्रशासन पहुंचा, न जनप्रतिनिधि। यह सरकार की संवेदनहीनता और फेल सिस्टम की जीती-जागती मिसाल है।

रमेश तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार में आंज भोज में चार जेसीबी मशीनें तैनात रहती थीं, लेकिन आज एक भी मशीन दिखाई नहीं देती। सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं, बुजुर्ग और बच्चे जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विकास की जगह विनाश हो रहा है। कांग्रेस की सरकार केवल भाषणों और वादों की सरकार बनकर रह गई है। जनता सब देख रही है और वक्त आने पर जवाब जरूर देगी। उन्होंने ने साफ कहा कि यदि सरकार अब भी नहीं जागी तो गिरिपार की जनता सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments