Saturday, August 30, 2025
HomeSolan/Sirmaur/ShimlaBKD कॉलेज की Toppers छात्राओं को स्मृति चिन्ह व नकद राशि भेंटकर...

BKD कॉलेज की Toppers छात्राओं को स्मृति चिन्ह व नकद राशि भेंटकर किया सम्मानित

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा अप्रैल 2025 में आयोजित की गई B.A/B.Com तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें बीकेडी डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन पांवटा साहिब की B.Com तृतीय वर्ष की दो छात्राओं ने पूरे प्रदेश में टॉप 10 में जगह बनाई है। अनुपमा और रंजना ने 8.38 CGPA प्राप्त कर सातवां स्थान हासिल कर जिला सिरमौर सहित क्षेत्र कॉलेज व परिवार का नाम रोशन किया है। वही B.A तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। यह कॉलेज के लिए गर्व का विषय है कि पूरे जिला सिरमौर से केवल बीकेडी कॉलेज की दो छात्राओं ने टॉप 10 में जगह बनाई है।

बीकेडी डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन पांवटा साहिब की प्राचार्या डॉक्टर हरपूनीत ने जानकारी देते हुए बताया कि B.Com तृतीय वर्ष की अनुपमा और रंजना ने पूरे प्रदेश में टॉप 10 में जगह बनाई है। तथा 8.38 CGPA प्राप्त कर कॉलेज, परिवार व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में बीकॉम B.Com तृतीय वर्ष में कुल 15 छात्राएं थी और सभी 15 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है। अनुपमा और रंजना ने 8.38 CGPA प्राप्त कर प्रदेश में 7वां तथा कॉलेज में प्रथम स्थान, शाहीना प्रवीण ने 7.83 CGPA के साथ कॉलेज में दूसरा स्थान तथा आरजू ने 7.75 CGPA प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं B.A तृतीय वर्ष में कॉलेज की कुल 34 छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमें सानिया ने 8.07 CGPA प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान, साक्षी चौधरी ने 7.88 CGPA प्राप्त कर दूसरा स्थान जबकि अमनप्रीत कौर ने 7.77 CGPA प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं कॉलेज की 7 छात्राओं ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किया जबकि 16 छात्राओं ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किया।

B.A/B.Com तृतीय वर्ष का शानदार परीक्षा परिणाम आने पर व कॉलेज की दो छात्राओं द्वारा प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त करने पर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार सरदार हरभजन सिंह, बाबा श्रीचंद मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेंद्र पाल सिंह सहोता, सचिव सरदार हरप्रीत सिंह रतन व अन्य सदस्यों ने दोनों छात्राओं को शॉल व स्मृति चिन्ह सहित नकद राशि भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने कॉलेज की प्राचार्या और शिक्षकों सहित छात्राओं की इस मेहनत की प्रशंसा करते हुए अन्य छात्राओं को भी इस प्रकार अनुशासित और समर्पित होकर पढ़ाई करने की सलाह दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments