आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के आंज-भोज इलाके के कलाथा-बढ़ाणा गांव का वर्षों पुराना सपना साकार हो गया है। बीते रोज हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम HRTC बस सेवा कलाथा- बढ़ाणा गांव के लिए औपचारिक रूप से आरंभ हो चुकी है।
बस के गांव पहुंचते ही स्थानीय ग्रामीणों ने बस चालक व परिचालक का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। पांवटा साहिब HRTC अड्डा incharge प्रेम ठाकुर ने डांडा आंज से हरी झंडी दिखा कर बस को कलाथा- बढ़ाणा के लिए रवाना किया।
कलाथा- बढ़ाणा गांव का वर्षों पुराना सपना साकार होने पर पंचायत के बुद्धिजीवियों, वरिष्ठजनों, माताओं व बहनों सहित युवा शक्ति ने प्रदेश सरकार सहित HRTC विभाग के समस्त अधिकारियों व अन्य अधिकारियों तथा जिन्होंने भी इस नेक कार्य को स्वीकृति प्रदान करवाने के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया उन सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि यह बस पांवटा साहिब बस अड्डे से शाम 3:20 PM पर चलेगी और पुरुवाला, डांडा पागर, राजपुर, नघेता, टौंरु, डांडा आंज गांव से होते हुए भिपटवाड़, बेलधार होते हुए कलाथा बढ़ाणा पहुंचेगी जबकि सुबह बढ़ाणा से 6:45 am पर वापिस पांवटा साहिब की ओर चलेगी। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बस सेवा आरंभ होने से ग्राम पंचायत कलाथा बढ़ाणा के समस्त ग्रामवासियों में खुशी की लहर है और भविष्य में ग्रामीणों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। विकास को गति मिलेगी।