Saturday, August 30, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaवैज्ञानिक नवाचारों से ही भारत 2047 तक विकसित देशों की श्रेणी में...

वैज्ञानिक नवाचारों से ही भारत 2047 तक विकसित देशों की श्रेणी में आएगा: आशीष कोहली

आकाशगंगा टाईम्स/सोलन
हिमाचल प्रदेश के स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने कहा कि वैज्ञानिक नवाचारों से भारत देश 2047 तक विकसित देशों की श्रेणी में आएगा। उन्होंने कहा कि विकसित देश वैज्ञानिक नवाचारों से ही विकसित हुए हैं। विकसित देशों की तुलना में विकासशील देशों में साइंस इनोवेशन में पीछे है। कोहली वीरवार को शूलिनी यूनिवर्सिटी के टाटा हॉल में एससीईआरटी सोलन की ओर से आयोजित 12वीं राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट कंपीटीशन के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि यदि हमारा युवा वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देगा तो हमारा प्रदेश व देश सफलता की नई ऊंचाईयों को छुएगा। इस विज्ञान प्रदर्शनी में लड़कियों की भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में पुरूष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि जेएंडके में चिनाब नदी पर बने सबसे ऊंचे पुल को भी एक महिला ने ही डिजाइन किया है। उन्होंने कहा कि जापान के सकूरा प्रोग्राम के लिए हिमाचल प्रदेश के ऊना की लडक़ी साक्षी भारद्वाज का चयन हुआ है,जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।

12वीं राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट कंपीटीशन का शुभारंभ एससीईआरटी सोलन की प्रिंसिपल प्रो. रजनी सांख्यान ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 37 प्रतिभागियों को बधाई दी।

इस मौके पर एससीईआरटी सोलन की प्रिंसिपल प्रो. रजनी सांख्यान, इंसाप्यर मानक स्कीम की स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो. रंजना शर्मा, इंस्पायर सेल के डॉ. रामगोपाल शर्मा, मंगेश ठाकुर, दिव्या शर्मा, राखी नेगी, संजीव गुप्ता, मोनिका, वंदना,हितेश, गौरव जोशी,रवि कुमार व समर ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे।

पांच नन्हे वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम की स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो. रंजना ने बताया कि इस मौके पर निर्णायक ने पांच मॉडल का चयन राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट कंपीटीशन के लिए किया गया है। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 37 नन्हें वैज्ञानिकों ने भाग लिया।

इन बाल वैज्ञानिकों में से 5 बाल वैज्ञानिकों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। इनमें जिला हमीरपुर की रावमापा डिडवीं के वंश कुमार (एडजस्टेबल फोल्डिंग फ्लैग ), जिला कांगड़ा की रावमापा धाटी की श्रुति पंडित (स्मार्ट पेस्टिसाइड स्प्रेयर रोबोट), जिला सोलन की रावमापा कनाह के उमेश (रिमोडिफिकेशन आफ फ्लश बॉक्स), जिला ऊना की रावमापा घनारी के वंश कुमार (सेफ हैंड मशीन कटिंग वुड) और जिला ऊना के रॉकफोर्ड पब्लिक स्कूल ऊना की एकमजोत कौर (मल्टी टास्क मशीन) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों के 37 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments