Saturday, August 30, 2025
HomeSolan/Sirmaur/ShimlaBKD कॉलेज पांवटा साहिब की दो छात्राओं ने टॉप 10 में बनाई...

BKD कॉलेज पांवटा साहिब की दो छात्राओं ने टॉप 10 में बनाई जगह

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा अप्रैल 2025 में आयोजित की गई B.Com 3rd Year का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। जिसमें बीकेडी डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन पांवटा साहिब की दो छात्राओं ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। अनुपमा और रंजना कौंडल ने 8.38 CGPA प्राप्त कर सातवां स्थान हासिल किया। परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्राओं में खुशी की लहर है।

बीकेडी डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन पांवटा साहिब की प्राचार्या डॉक्टर हरपूनीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा अप्रैल 2025 में ली गई B.Com 3rd Year की परीक्षा का परीक्षा परिणाम मंगलवार शाम को घोषित किया। जिसमें बीकेडी डिग्री कॉलेज पांवटा साहिब के B.Com 3rd Year की अनुपमा और रंजना कौंडल ने पूरे हिमाचल में टॉप 10 में जगह बनाई है। जोकि कॉलेज के लिए गर्व का विषय है। दोनों बेटियों ने कालेज, परिवार और समूचे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।

बीकेडी डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन पांवटा साहिब की प्राचार्या और शिक्षकों ने अनुपमा और रंजना कौंडल की इस मेहनत की भूरी भूरी प्रशंसा की। और एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया हुए अन्य छात्रों को भी इसी प्रकार अनुशासित और समर्पित होकर पढ़ाई करने की सलाह दी है।

अनुपमा और रंजना कौंडल ने अपनी इस मेहनत का श्रेय अपने माता पिता, प्राचार्या एवं शिक्षकों और कालेज के अनुकूल वातावरण को दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments