Sunday, August 31, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaराज्य कराटे चैंपियनशिप में तेजस द रोज ऑर्किड कराटे एकेडमी ने मारी...

राज्य कराटे चैंपियनशिप में तेजस द रोज ऑर्किड कराटे एकेडमी ने मारी बाज़ी, जीते 11 पदक

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
बैजनाथ के महाराजा पैलेस में संपन्न हुई राज्य कराटे चैंपियनशिप का आयोजन (KAHP) कराटे एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 325 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता ‘तेजस द रोज ऑर्किड कराटे एकेडमी’ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। इनमें 5 स्वर्ण, 2 रजत, और 4 कांस्य पदक शामिल हैं।

खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा:
चारवी 7 वर्ष – 20 kg कुमिते वर्ग स्वर्ण पदक काता में कांस्य पदक, आनवी 9 वर्ष, 35 kg कुमिते वर्ग कांस्य पदक काता में रजत पदक, सानवी 11 वर्ष -30 kg कुमिते वर्ग स्वर्ण पदक काता मे कांस्य पदक, प्रकृति 11 वर्ष – 45 kg कुमिते वर्ग स्वर्ण पदक, काता में कांस्य पदक, 12 वर्ष (सब-जूनियर) जयराज गणपति मंडवाल- स्वर्ण-60 kg, 12 वर्ष (सब-जूनियर) शाश्वत सिंह-रजत-50 kg, नवनप्रीत कौर15 वर्ष -47 kg कुमिते वर्ग स्वर्ण पदक 16 वर्ष (जूनियर) आरव वर्मा -स्वर्ण-76 kg।

इस अवसर पर स्कूल निदेशक ललित शर्मा निदेशक एकेडमिक अंजू अरोड़ा प्रिंसिपल ममता सैनी ने सभी खिलाड़ियों सराहना की और उनके अथक परिश्रम की प्रशंसा की। स्वर्ण पदक विजेताओं को 11 से 14 जून तक देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

उन्होंने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग और समर्थन से यह सफलता संभव हो सकी। साथ ही टीम कोच सेनसाई ज्ञान सिंह तोमर व टीम मैनेजर अंजू चौहान को बधाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments