Sunday, August 31, 2025
HomeSolan/Sirmaur/ShimlaState योग ओलिंपियाड के लिए 11 खिलाड़ियों का चयन

State योग ओलिंपियाड के लिए 11 खिलाड़ियों का चयन

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत कोटड़ी व्यास स्थित शहीद कमलकान्त मेमोरियल स्कूल कोटड़ी व्यास के 11 खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तर पर आयोजित योग ओलिंपियाड़ प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

अंडर-14 बॉयज व गर्ल्स की जिला स्तरीय प्रतियोगिता मानगढ़ में 24 व 25 मई को संपन्न हुई। जिसमें कोटडी व्यास स्कूल की दोनों वर्गो की टीमों ने प्रथम स्थान हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जबकि अंडर -17 बॉयज व गर्ल्स प्रतियोगिता राजगढ़ में 26 मई को सम्पन्न हुई जिसमें स्कूल के खिलाड़ियों लड़के व लड़कियों ने बाजी मारी।

अंडर -14 बॉयज में हर्ष, शिवानंद, शिवम् व शौर्य सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगे वहीं अंडर -14 गर्ल्स में खुशबू व कंचन तथा अंडर-17 बॉयज व गर्ल्स में सौरभ, निखिल, अंशिका, कृतिका व प्रीतिका अब नादौन हमीरपुर में 29 व 30 जून को जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगें।

सिरमौर का प्रतिनिधित्व जिला हमीरपुर के नादोंन में करेंगे! वही योग ओलिंपियाड़ जीतने के पश्चात स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रशासन व एसएससी ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत फूल मालाओं द्वारा किया।

स्कूल के प्रिंसिपल रघुवीर तोमर, लेक्चर चतर चौहान, शशि गुप्ता, सुषमीता शर्मा, सुशील शर्मा, ज्योति कुमारी, ओमप्रकाश, राकेश, बलदेव किरण, लता ने खिलाड़ियों को जिला लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करने पर बधाई व आशीर्वाद दिया व टीम कोच शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को भी बधाई दी।

खिलाड़ियों के अभिभावकों ने बच्चों के राज्य स्तरीय चयन पर कोच व प्रिंसिपल तथा स्टाफ को बधाई दी है। साथ ही स्कूल SMC अध्यक्ष मान सिंह व सदस्यों सहित पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व का विषय है कि चारों वर्गों में कोटड़ी व्यास स्कूल के खिलाड़ियों ने जिला सिरमौर में अपना दबदबा बनाए रखा ओर अब ये खिलाडी हमीरपुर में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे यह हमारे क्षेत्र व जिले के लिए गर्व का विषय है।

स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि हमारे स्कूल के लिए गर्व का विषय है कि एक टीम में चार खिलाड़ी सिलेक्ट होते हैं चार टीमों में 11 खिलाड़ी हमारे स्कूल से सेलेक्ट हुऐ है यह बहुत बड़ी उपलब्धि है इसके लिए बच्चे, पेरेंट्स व शारीरिक शिक्षक बधाई के पात्र है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments