Sunday, August 31, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaसड़क को चौड़ीकरण करने की प्रक्रिया आरंभ, विकास की मिलेगी नई राह...

सड़क को चौड़ीकरण करने की प्रक्रिया आरंभ, विकास की मिलेगी नई राह : हाटी विकास मंच

आकाशगंगा टाईम्स/शिमला
हाटी विकास मंच हिमाचल प्रदेश की ओर से लंबे समय से की जा रही गंभीर और निरंतर पैरवी के परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोलन-राजगढ़-नोहराधार- हरिपुरधार-रोनहाट-मीनस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने और इसे चौड़ा एवं आधुनिक बनाने की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से प्रारंभ कर दी है।

यह जानकारी राज्य सरकार के लोक निर्माण एवं नगर नियोजन मंत्री के कार्यालय द्वारा साझा की गई है। इस ऐतिहासिक निर्णय का आधार हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा द्वारा प्रस्तुत एक विस्तृत ज्ञापन है, जिसे विभाग ने गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही आरंभ की है।

यह सड़क परियोजना सिरमौर, शिमला और सोलन जिलों के लिए सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। यह सड़क क्षेत्र को शिमला, सोलन, चंडीगढ़, उत्तराखंड और राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ते हुए पर्यटन, व्यापार, कृषि उत्पादों के परिवहन और स्वास्थ्य एवं शिक्षा सेवाओं तक पहुंच में उल्लेखनीय सुधार लाएगी।

विशेषकर हरिपुरधार, रोनहाट, मीनस जैसे दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सालों से बेहतर सड़कीय संपर्क की आवश्यकता महसूस हो रही थी। यह पहल अब उस दिशा में एक ठोस और सकारात्मक कदम है।

राज्य सरकार ने इस परियोजना को CRIF (Central Road and Infrastructure Fund) अथवा NABARD (National Bank for Agriculture and Rural Development) जैसी उपयुक्त वित्तीय योजनाओं के अंतर्गत प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है। लोक निर्माण विभाग के सचिव एवं अधीक्षण अभियंता को सभी जरूरी दस्तावेज तैयार कर जल्द प्रस्ताव भेजने के निर्देश दे दिए गए हैं।

हाटी विकास मंच के कोषाध्यक्ष एडवोकेट वी एन भारद्वाज ने कहा कि इस निर्णय का मंच गर्मजोशी से स्वागत करता है। वहीं हाटी विकास मंच के मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा ने कहा कि

“यह निर्णय हाटी क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी माँग का समाधान है। इससे क्षेत्र के लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी। मंच आगे भी इसी प्रकार जनहित के मुद्दों को सरकार के समक्ष दृढ़ता से उठाता रहेगा।”

मंच के महासचिव डॉक्टर अनिल भारद्वाज एवम् मुख्य प्रवक्ता विवेक तोमर ने कहा कि हाटी विकास मंच ने इस सकारात्मक रुख के लिए माननीय मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री, तथा विभागीय अधिकारियों का आभार प्रकट किया है, जिन्होंने इस प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की।

मंच की भूमिका
हाटी विकास मंच के महासचिव संगठन मोहन शर्मा और सतपाल सिंह चौहान ने बताया कि उनका संगठन हाटी विकास मंच हिमाचल प्रांत वर्षों से हाटी बहुल क्षेत्र के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यह पहल हाटी विकास मंच हिमाचल प्रांत की निरंतर जनसंपर्क और नीतिगत संवाद की रणनीति का परिणाम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments