Saturday, August 30, 2025
HomeSolan/Sirmaur/ShimlaGNMP स्कूल में आयोजित हुई एक दिवसीय वर्कशाप

GNMP स्कूल में आयोजित हुई एक दिवसीय वर्कशाप

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के शुभखेड़ा स्थित गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब परिसर में CBSE द्वारा स्टेम (STEM) (Science, Technology, Engineering and Maths), DLD (district level deliberation) वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय वर्कशाप में 6 विद्यालयों के विज्ञान और गणित के 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

विज्ञान के विभिन्न विषयों पर अध्यापकों ने इस कार्यशाला में अपने विचार रखे। यह एक कार्यशाला होने के साथ-साथ प्रतियोगिता भी थी। अध्यापकों ने अपनी प्रेजेंटेशन दी तथा अपना परिपत्र पढ़ा।

इन प्रतिभागियों में से दो श्रेष्ठ प्रतिभागी चुनने के लिए तीन सदस्यीय अप्रिशिएसन कमेटी का निर्माण किया गया। इस कमेटी में प्रोफेसर मनदीप सिंह गांधी, सेपियंस स्कूल विकास नगर के विज्ञान के विभागाध्यक्ष विभु गोयल, व शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन के प्रोफेसर पंकज कुमार चौहान शामिल थे। इस कार्यशाला में विवेक गुप्ता तथा अनुप्रिया के परिपत्र को श्रेष्ठ घोषित किया गया।

आज के छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने के लिए इस प्रकार के आयोजन तथा कार्यशालाएं अत्यंत कारगर सिद्ध होती हैं ।विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने इस आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता प्रकट की तथा भविष्य में भी ऐसे ही ज्ञानवर्धक कार्यक्रम करवाने के लिए अपनी सहमति दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments