आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के भांटावाली निवासी महिंन्द्र सिंह के ईलाज के लिए दून प्रैस क्लब पांवटा साहिब ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है।
दरअसल, 65 साल के महिंद्र सिंह पेशे से पम्प रिपेयर मैकेनिक थे। उनके एक बेटे की मौत बिच्छू के काटने से तो दूसरे बेटे की मौत बिजली का करंट लगने से हुई थी। महिंद्र सिंह के आधे शरीर को अधरंग ने जकड़ लिया है। महंगा ईलाज होने के चलते वो लाचार है। कमाई का कोई जरिया नहीं, घर में दवाई छोड़िए खाने के लिए आनाज तक नहीं है।
वहीं स्टिंगबाज़ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ख़बर चलने के बाद दून प्रैस क्लब ने बिना समय गंवाये फैसला लिए कि इस लाचार परिवार की जो भी आर्थिक मदद होगी वो दून प्रैस क्लब परिवार करेगा।
वहीं इसी कड़ी में दून प्रेस क्लब के प्रधान मुकेश रमौल ने महिंद्र सिंह के ईलाज के लिए दून प्रैस क्लब परिवार की तरफ से आर्थिक मदद उनके घर में जाकर भेंट की। भविष्य में हर मदद का आश्वासन दिया।
मुकेश रमौल ने बताया महिंद्र सिंह को ईलाज की जरूरत है उन्हें दवा के साथ साथ दुआवो की भी दरकार है। सभी को आगे आकर इस परिवार की मदद करनी चाहिए, दून प्रैस क्लब जहां पत्रकारों के हितों के लिए लड़ता आया है वहीं जरूरतमंदों की सेवा और सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहता है।