Sunday, August 31, 2025
HomeSolan/Sirmaur/ShimlaGNMP स्कूल की अंशिका ने 97% व अस्मिता ने 96.8% अंक लेकर...

GNMP स्कूल की अंशिका ने 97% व अस्मिता ने 96.8% अंक लेकर बढ़ाया स्कूल का मान

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब स्थित गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। स्कूल की छात्रा अंशिका चौहान ने 97 प्रतिशत अंक, जबकि अस्मिता शर्मा ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का मान बढ़ाया।

13 मई, 2025 दिन मंगलवार को CBSC बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किया। जिसमें गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब (को- एजुकेशनल तथा सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त) के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत प्रतिशत परिणाम दिया। परीक्षा परिणाम सुनते ही सभी छात्रों सहित अभिभावकों के चेहरे खिल उठे।

स्कूल के 25 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए जबकि 111 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

विषय अनुसार अधिकतम अंक-
म्यूजिक में 100 अंक, कंप्यूटर साइंस में 99, इकोनॉमिक्स में 99, पॉलिटिकल साइंस में 98, बिजनेस स्टडी में 98, केमिस्ट्री में 98, बायोलॉजी में 98, हिंदी में 97, इंग्लिश में 97, हिस्ट्री में 96, फिजिकल एजुकेशन में 97, मैथ्स में 93 तथा एकाउंट्स में 93 अंक प्राप्त किए।

12वीं के परीक्षा परिणाम की सूचना मिलते ही विद्यालय में प्रसन्नता का माहौल छा गया तथा विद्यार्थी उत्साह और उमंग से भर गए।

इस मौके पर प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला तथा डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी ने छात्रों तथा उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments