आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के पुरुवाला पुलिस थाना टीम ने बांगरन जंगल के पास एक व्यक्ति से 15 लीटर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल पांवटा साहिब के पुलिस थाना पुरुवाला प्रभारी राजेश पाल अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले हुए थे। गश्त के दौरान जब पुलिस टीम के बांगरन पास पहुंची तो जसपाल पुत्र चेत राम निवासी गांव टोका नगला, पांवटा साहिब जिला सिरमौर को पुलिस टीम ने जांच के लिए रोका।
जांच के दौरान जसपाल के पास एक पीटू बैग के अन्दर से एक प्लास्टीक टयूब मिली जिसमें 15 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुरुवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।