Sunday, August 31, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimla"केयर" संस्था ने आयोजित किया मुफ्त स्वास्थ्य जाचं शिविर, 128 लोगों ने...

“केयर” संस्था ने आयोजित किया मुफ्त स्वास्थ्य जाचं शिविर, 128 लोगों ने लिया भाग

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला के गांव सालवाला में “केयर” संस्था (TI) टारगेटिड इन्टरवेशंन परियोजना पांवटा साहिब द्वारा एक (IHC) मुफ्त स्वास्थ्य जाचं शिविर आयोजित किया गया। निःशुल्क जांच शिविर में 128 लोगों ने भाग लिया।

यह मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर, हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी शिमला एवं जिला स्वास्थ्य विभाग सिरमौर, स्वास्थ्य खण्ड राजपुरा के सहयोग से आयोजित किया गया।

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में बतौर मुख्यातिथि खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा डाक्टर K.L भगत, डॉक्टर मोनिशा, BMO कार्यलय के मनेजर मदन सहित लेब टीम, फार्मेसी टीम एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में रक्तचाप (BP), हिमोग्लॉबिन, टीबी, HIV, हेपेटाइटिस, बी एवं सी, योंन संचारित रोग, मधुमेह (शुगर), इत्यादि बिमारियों की निःशुल्क जांच की गई साथ ही निशुल्क टेस्ट एवं निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। इसके वहां पर उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया।

सर्वप्रथम “केयर” संस्था के परियोजना प्रबंधक आकांक्षा अग्रवाल ने उपस्थित खण्ड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सक, डोबरी सालवाला पंचायत प्रधान प्रेम सिंह एवं अन्य उपस्थित सभी लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि आज के समय में नशे ने हमारे समाज को पुरी तरह जकड़ लिया है इसलिए हम सब का दायित्व बनता है कि हमें अपने बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए क्योंकि आज की युवा पीढ़ी सबसे अधिक नशे के जाल में फंसती जा रही हे जिसकी वजह से HIV, Hepatitis B & C के फेलने के ज्यादा चासं है।

इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में “केयर” संस्था के निदेशक रमेश अत्री ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी, उपस्थित चिकित्सक एवं सभी पेरा मेडिकल स्टाफ, प्रधान ग्राम पंचायत सालवाला एवं सभी सहभागियों का धन्यवाद किया। इस निःशुल्क जांच शिविर में 128 लोगों ने भाग लिया। अंत में सभी सहभागियों को जलपान करवाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments