आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा के सूरजपुर स्थित सरस्वती माता मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व हवन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मंदिर में धूमधाम से ढोल नगाड़ो के साथ राजस्थान से मूर्तियां सूरजपुर स्थित सरस्वती माता मंदिर पहुंच गयी है।
माँ सरस्वती पूजा समिति मालवा कॉटन के अध्यक्ष कृष्णा वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की सूरजपुर में निर्मित मंदिर जिले में प्रथम माँ सरस्वती को समर्पित मंदिर है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की 30 मार्च से 6 अप्रैल तक देवी भागवत का पाठ होगा एवं 5 अप्रैल को मूर्तियों को नगर भ्रमण कराया जाएगा। उन्होंने बताया 6 अप्रैल को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने सभी नगरवासियों से निवेदन किया है की इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे एवं मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त करें।