Saturday, August 30, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaनशे के खिलाफ ज्ञान विज्ञान समिति व शैड्स कॉलेज के बीच एमओयू

नशे के खिलाफ ज्ञान विज्ञान समिति व शैड्स कॉलेज के बीच एमओयू

आकाशगंगा टाईम्स/सोलन
हिमाचल प्रदेश ज्ञान विज्ञान समिति सोलन ने यहां के शैड्स कॉलेज के साथ शुक्रवार दोपहर बाद नशे के खिलाफ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। हिमाचल प्रदेश ज्ञान विज्ञान समिति सोलन के अध्यक्ष डॉ. बीएस पंवार और शैड्स कॉलेज सोलन की प्रिंसिपल सुनीता ठाकुर ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

ज्ञात रहे कि सोलन हिमाचल प्रदेश का सबसे तेजी से विकसित होता शहर है। सोलन जिला प्रदेश में एजूकेशन हब के रूप में उभरा है। यहां के विकास के साथ-साथ युवा नशे के दल-दल में धंसता जा रहा है। नशा यहां महामारी की तरह फैल रहा है। इस दिशा में सरकारी स्तर पर नशे के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। इस दिशा में पुलिस को सफलता भी मिल रही है, लेकिन इस नशे के दानव को समाज से मिटाने के लिए जनसहयोग नितांत आवश्यक है।

इस दिशा में गैर सरकारी संस्था हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति भी आगे आई है। समिति सोलन के शिक्षण संस्थानों में जाकर युवाओं को नशे की बुराइयों के बारे में जागरूक कर रही है। समिति महिला सशक्तिकरण, युवाओं में वैज्ञानिक चेतना लाना, कृषि और नशे के खिलाफ काम कर रही है।

शैड्स कॉलेज सोलन में होटल प्रबंधन और कानून की शिक्षा दे रही है। इसी कड़ी में ज्ञान विज्ञान समिति सोलन के शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ युवाओं को तैयार करेगा। साथ ही मास्टर ट्रैनर को तैयार किया जाएगा, जो शिक्षण संस्थानों में जाकर युवाओं को नशे की बुराईयों के बारे में जागरूक करेंगे।

समिति शिक्षण संस्थान में जागरूकता कार्यशाला, सेमीनार का आयोजन करेगी। नशे के खिलाफ इस संस्थान के स्टूडेंट्स जागरूक करेंगे। इस मौके पर ज्ञान विज्ञान समिति के सीताराम ठाकुर और उर्मिल ठाकुर समेत अन्य भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments