Saturday, August 30, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimla100 मीटर रेस में नितिन, अंकुश व चिराग ने झटका पहला,...

100 मीटर रेस में नितिन, अंकुश व चिराग ने झटका पहला, दूसरा व तीसरा स्थान

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
राजकीय महाविद्यालय पझौता की एनुअल एथलेटिक मीट का आयोजन राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोहडी के खेल परिसर में किया गया। एनुअल एथलेटिक मीट के अंतर्गत लड़कों और लड़कियों की 7 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें 400 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन, लॉन्ग जंप और हाई जंप आदि प्रतियोगिताएं शामिल रहीं।

जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में लड़कियों में अंजलि, काजल शर्मा और शीतल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। जैवलिन थ्रो की लड़कों की प्रतियोगिता में चिराग ने प्रथम, नीरज ने द्वितीय तथा अश्विनी ने तृतीय स्थान ग्रहण किया।

शॉट पुट की लड़कों की प्रतियोगिता में चिराग ने प्रथम, अनिकेत ने द्वितीय तथा जितेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि शॉट पुट की लड़कियों की प्रतियोगिता में तृषा ने प्रथम उपासना ने द्वितीय और प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

डिस्कस थ्रो की लड़कों की प्रतियोगिता में अनिकेत, जितेंद्र और नितिन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि लड़कियों की प्रतियोगिता में तृषा, उपासना और नीतिका क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।

लॉन्ग जंप की लड़कों की प्रतियोगिता में चिराग ने प्रथम, ऋषभ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि आशू अश्वनी कुमार व राहुल गंधर्व संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। लॉन्ग जंप की लड़कियों की प्रतियोगिता में तमन्ना, अंजली वर्मा और उपासना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

हाई जंप की लड़कों की प्रतियोगिता में नितिन ने प्रथम, ध्रुव अत्री ने द्वितीय तथा ऋषभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि लड़कियों की प्रतियोगिता में उपासना व सिंता कुमारी ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि तमन्ना व अंजना संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।

लड़कों की 400 मीटर रेस में आशू अश्वनी कुमार, नितिन व ऋषभ ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि लड़कियों की प्रतियोगिता में उपासना ने प्रथम, नीतिका ने द्वितीय व नेहा ने तृतीय स्थान ग्रहण कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

वहीं 100 मीटर रेस में लड़कों की प्रतियोगिता में नितिन, अंकुश व चिराग क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे, जबकि, नीतिका, अंजली वर्मा और अंजलि ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।

उपरोक्त प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला बंगी के आदर्श कुमार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिब्बर के रविंद्र जी ने अहम भूमिका निभाई।

राजकीय महाविद्यालय पझौता की प्राचार्य महोदया डॉक्टर शिवानी शर्मा ने इस अवसर पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के इस महाविद्यालय में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही महाविद्यालय को शारीरिक शिक्षा के सहायक आचार्य की प्राप्ति होगी और विद्यार्थी जिला, प्रदेश से आगे बढ़ते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments