Govt. कॉलेज पझौता में करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित
आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
राजकीय महाविद्यालय पझौता के करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल तथा इंफिनिटी कंप्यूटर सेंटर, राजगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को महाविद्यालय परिसर में करियर काउंसलिंग के एक सत्र का आयोजन किया गया।
इंफिनिटी कंप्यूटर सेंटर, राजगढ़ के संचालक कमलेंद्र सिंह कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रहे। अंग्रेजी विषय के सहायक आचार्य प्रोफेसर सौरभ ठाकुर द्वारा अतिथियों के स्वागत के उपरांत मुख्य वक्ता कमलेंद्र सिंह ने छात्रों को सरकारी तथा निजी क्षेत्र में नौकरियों की संभावनाओं से अवगत करवाया।
इसके साथ ही उन्होंने आईटी तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नवीन अवसरों तथा चुनौतियों के बारे में विद्यार्थियों से विस्तार से चर्चा की। अपने वक्तव्य के उत्तरार्ध में उन्होंने व्यापार तथा कृषि क्षेत्र में अवसरों व संभावनाओं के बारे में विद्यार्थियों को बताया।
अंत में उन्होंने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया। उनके संबोधन के बाद उनके साथ पधारे इंफिनिटी कंप्यूटर सेंटर के ही सुनील तथा विनोद ने छात्रों को इंफिनिटी कंप्यूटर सेंटर द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन व ऑफलाइन कंप्यूटर तथा अन्य कोर्सेज के विषय में जानकारी दी।
महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज प्रोफेसर प्रकाश शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कमलेंद्र ने महाविद्यालय के पुराने विद्यार्थियों से कैरियर संबंधी समस्याओं पर अलग से चर्चा की। विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ सत्र समाप्त हुआ।