नवादा शिव मंदिर इस दिन होगी शिवलिंग स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा
आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत नवादा स्थित कांशी विश्वनाथ उमापति महादेव मंदिर में भगवान शिव की असीम कृपा से शिवलिंग की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। यह संपूर्ण कार्यक्रम 21 फरवरी से लेकर 27 फरवरी 2025 तक मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा। साथ ही 27 फरवरी 2025 को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत नवादा स्थित कांशी विश्वनाथ उमापति महादेव मंदिर कमेटी व समस्त नवादा ग्रामवासी एवं के मंदिर के पूजारी पंडित नीता राम शुणकूटा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत नवादा स्थित कांशी विश्वनाथ उमापति महादेव मंदिर में भगवान शिव की असीम कृपा से शिवलिंग की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है।
उन्होंने कहा कि 21 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे कलश यात्रा निकलेगी, 8:30 बजे ज्योति प्रज्ज्वलित व देव पूजन कार्यक्रम तथा 9:00 बजे प्रातः मूर्ति परिक्रमा होगी।
वही 22 से 24 फरवरी 2025 तक रुद्री पाठ व मूर्ति न्यास 8:00 बजे प्रातः शुरू होगा। 25 फरवरी 2025, दिन मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 तक गणपति पूजन व रुद्री पाठ तथा हवन आयोजित होगा। जबकि 3:00 बजे सायं शिवलिंग की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा होगी।
26 फरवरी 2025, दिन बुधवार को महाशिवरात्रि कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। जबकि 27 फरवरी 2025, दिन बृहस्पतिवार को दोपहर 12:00 बजे से विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी शिव भक्तों से आग्रह किया है कि वह भंडारे में पंहुच कर भगवान शिव के आशीर्वाद को प्रसाद स्वरूप ग्रहण कर उनकी कृपा प्राप्त करें।