आयरन हाउस जिम के मालिक का सराहनीय कदम, पांवटा के पत्रकारों के लिए फ्री एंट्री
आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश रमोल व अन्य सदस्य आयरन हाउस जिम के मालिक अभिषेक से मिले। इस अहम मुलाकात में आयरन हाउस जिम के मालिक ने पत्रकार फिटनेस को लेकर बहुत बड़ा फैसला लिया गया।
दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश रमोल के आग्रह पर जिम के मालिक ने पांवटा के सभी पत्रकारों के लिए फ्री एंट्री करने का बहुत बड़ा फैसला लिया जोकि बहुत ही सराहनीय है।
बता दें कि यह जिम सब्जी मंडी रोड पर स्थित है। जहां शहर के कई लोग अपना वर्कआउट करने आते है। वहीं, पांवटा साहिब की Iron house the gym के मालिक अभिषेक ने बताया कि अपने शरीर को स्वस्थ रखना सभी लोगों की प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी लोगों को वर्कआउट भी करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के पत्रकारों के लिए जिम में फ्री सेवाएं दी जाएगी। इस जिम को खुले लगभग दो माह का समय हो चुका है। जिम के संचालक अभिषेक स्वयं भी फिटनेस को काफी प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहना चाहिए अधिक से अधिक योग या जिम करनी चाहिए।
साथ ही दून प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों के स्वास्थ सम्बन्धी ये बहुत ही बेहतरीन कार्य किया गया है। सभी पत्रकारों को बता दे कि ये जिम अनाज मंडी रोड पांवटा साहिब में स्थित है। जिम संचालक के इस सराहनीय कार्य के लिए मुकेश रमोल ने उनका आभार जताया।