Sunday, December 7, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaउद्योगपति एवं समाजसेवी NPS सहोता को मिली राज्य कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष की...

उद्योगपति एवं समाजसेवी NPS सहोता को मिली राज्य कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
मेस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बैठक PWD विश्राम गृह पांवटा साहिब में MSA के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसोसिएशन के एक वरिष्ठ सदस्य सेवानिवृत PET रमेश राठौर की अकस्मात मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया और एसोसिएशन सभी सदस्यों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद बैठक में विभिन्न प्रकार के 30 वर्ष से अधिक की पुरुष एवं महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन बारे विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। इसके अंतर्गत हिमाचल प्रदेश की विभिन्न खेल संस्थाओं को MSA को साथ जोड़ना और उनका हर प्रकार से खेलों में सहयोग लेने पर गहन चर्चा की गई। बैठक के अन्य उद्देश्यों में वर्ष 2025-26 के मास्टर्स खेलों के स्थान एवं तिथि निर्धारित करना और इन खेलों को सुचारू रूप से चलाने के लिए क्या क्या प्रावधान किए जाएं ताकि एक अच्छा आयोजन हो उस विस्तार से चर्चा की गई।

चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि मास्टर्स स्पोर्ट्स का आयोजन जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में ही किया जाए व इसके प्रचार व प्रसार राज्य के हर क्षेत्र में अधिक से अधिक करना जिस से की हर प्रकार के उम्रदराज खिलाड़ी एवं लोगों को खेलों से जोड़ा जा सके। जिससे लोग अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए नशे से दूर रहे।

अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा एवं महासचिव विजय यादव एवं जिला के प्रधान महेंद्र राठौड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एथेलेटिक्स के सभी इवेंट्स वॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, भार तोलन, साइकिलिंग, टेबल टेनिस, चैस आदि का आयोजन होगा।

बैठक में महासचिव विजय यादव, सेवानिवृत चीफ कोच भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), सदस्य कैप्टन पीसी भण्डारी, कैप्टन जगत सिंह, इक़बाल कौर PET, पूरण सिंह PET, अवनीश मल्होत्रा, ADPEO (सेवानिवृत) उपाध्यक्ष ज़िला सिरमौर, महेंद्र राठौर अध्यक्ष MSA ज़िला सिरमौर, अरूण शर्मा सेवानिवृत महाप्रबंधक हिमाचल प्रदेश कोआपरेटिव बैंक बिलासपुर सदस्य कार्यकारिणी, अर्जुन नागरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज़िला एथेलेटिक्स एसोसिएशन, त्रिलोकनाथ, वितीय सचिव, अवतार कौर अध्यक्ष हॉकी क्लब सोलन, धनवीर सिंह प्रवक्ता, महक एवं विशेष अतिथि के रूप में उद्योगपति एवं समाजसेवी NPS सहोता मौजूद रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कुछ खिलाड़ी सदस्यों को राज्य कार्यकारिणी एवं कुछ सदस्यों को ज़िला कार्यकारिणी में शामिल किया जाए, ताकि आगामी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सुचारू रूप से किया जा सके। I. N. Mehta वरिष्ठ अतिरिक महाधिवक्ता हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय पहले से ही उक्त एसोसिएशन के कार्यकारिणी के सदस्य है। इनके अतिरिक्त नरेंद्र सिंह सहोता एवं नरेन्द्र थापा सेवानिवृत्त कोच SAI, नाहन को राज्य उपाध्यक्ष, ज़िला सोलन के अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सतिंदर, सिंह नालागढ़ (सेवानिवृत्त प्रोफेसर) ज़िला शिमला के अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी, सोहन सिंह कल्याण (सेवानिवृत ADPEO हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग), सुरेश नड्डा को बिलासपुर का ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। महेंद्र सिंह राठौर ज़िला सिरमौर के अध्यक्ष के रूप में पहले से ही कार्य कर रहे है।

सभी अध्यक्षों को अपने अपने जिले की कार्यकारिणी को बनाने की ज़िम्मेदारी दी गई ताकि इस वर्ष की प्रतियोगिता को और अच्छे ढंग से करवाया जा सके। ज़िला सिरमौर की कार्यकारिणी में महेंद्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष, कैप्टन P.C. भंडारी को उपाध्यक्ष एवं पंकज शर्मा को महासचिव नियुक्त किया गया।

पांवटा साहिब के जाने-माने उद्योगपति एवं समाजसेवी नरेंद्र पाल सिंह सहोता को राज्य कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, अवनीश मल्होत्रा को राज्य कार्यकारिणी का संगठन सचिव, राजेंद्र सिंह तोमर हिमाचल प्रदेश सचिवालय (विधि विभाग) शिमला, अवतार कौर को सोलन, आशा तोमर को सिरमौर राज्य कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया।

अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यकारिणी को अधिक मजबूत बनाने के लिए शीघ्र ही और सदस्यों की भी नियुक्ति की जाएगी एवं मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन की खेलकूद प्रतियोगिताओं की तिथि भी शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments