24 साल बाद अपने परिवार से मिले सुरेन्द्र मांझी
आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कठवार पंचायत से संजय कंवर ने मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को 24 जनवरी को रेस्क्यू कर पांवटा साहिब लाया गया था। व्यक्ति से बातचीत करने पर उसने अपना नाम सुरेन्द्र मांझी पुत्र भोला माझी गांव परसोतीपुर, जिला मोतीहारी, बिहार बताया।
जिसके बाद संजय कंवर ने अपने मित्र रमाकांत से बातचीत की तो उन्होंने मोतीहारी जिला के बीएलओ के मोबाइल नंबर दिए जिसके बाद परसोतीपुर के बीएलओ मणीभुषण से संपर्क हुआ। जिसके बाद 24 जनवरी के शाम को लापता सुरेन्द्र मांझी के बड़े भाई का फोन आया। 27 जनवरी को वह गांव से पांवटा साहिब के लिए चले तथा 29 जनवरी को सुबह वह पांवटा साहिब पहुंचे।
जिसके बाद पुलिस थाना पांवटा साहिब में सुरेन्द्र मांझी को परिजनों के सुपुर्द किया गया। सुरेन्द्र मांझी के बड़े भाई कपिल मांझी ने बताया कि सुरेन्द्र मांझी जब 12 साल के थे तो वह मामा के घर गया हुआ था तथा वहां से वह लापता हो गया जिसके बाद उनकी बहुत तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। परिजनों ने उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन 24 साल बाद एक फोन आने से परिवार में खुशी लोट आई।
सुरेन्द्र मांझी के बड़े भाई कपिल मांझी ने संजय कंवर, कठवार पंचायत के पूर्व प्रधान सोहन सिंह व अंशुल शर्मा का आभार व्यक्त किया है।