आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में सोमवार को एंटी रैगिंग और एंटी ड्रग शपथ समारोह का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित हुआ, जिसमें महाविद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश चौहान ने की, जबकि आयोजन की कमान एंटी रैगिंग सेल के कन्वीनर प्रो. मंदीप गांधी ने संभाली। उनके साथ रिटायर्ड प्रो. रामलाल तोमर, प्रो. नंदिनी कंवर तथा डॉ. सुशील तोमर सहित सेल के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
समारोह में महाविद्यालय के सभी संकायों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे न केवल वर्तमान में, बल्कि भविष्य में भी नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।
उन्होंने समाज में फैली नशाखोरी जैसी बुराई के खिलाफ आवाज़ उठाने और इसका डटकर विरोध करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों को नशा और रैगिंग जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को एक सकारात्मक दिशा प्रदान करना तथा महाविद्यालय परिसर को एक सुरक्षित, रचनात्मक और अनुशासित वातावरण प्रदान करना रहा।