आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब स्थित गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब में CBSE द्वारा आयोजित स्टेम (STEM)(Science, Technology, Engineering and Maths) (DLD) वर्कशॉप का आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित एक दिवसीय वर्कशाप में तीन विषयों पर कार्य शाला आयोजित की गई।
गणित, कंप्यूटर साइंस तथा एलिमेंट्री साइंस के विभिन्न विषयों पर अध्यापकों ने अपने विचार प्रकट किये। प्रत्येक विषय में 40 अध्यापकों ने भाग लिया। यह एक कार्यशाला होने के साथ-साथ प्रतियोगिता भी थी। इसमें विभिन्न अध्यापकों ने अपनी प्रेजेंटेशन दी तथा अपना परिपत्र पढ़ा। इन प्रतिभागियों में से दो श्रेष्ठ प्रतिभागी चुनने के लिए प्रत्येक विषय के लिए तीन सदस्यीय अप्रिशिएसन कमेटी का निर्माण किया गया।
गणित में डॉक्टर अजय कुमार, डॉ विशाल कुमार तथा डॉ सुशील कुमार सदस्य थे। कंप्यूटर साइंस में डॉक्टर विजय शेखर, डॉक्टर पुनीत कपूर तथा डॉक्टर गोविंद सिंह पवार अप्रिशिएसन कमेटी के सदस्य थे। जबकि एलिमेंट्री साइंस की तीन सदस्यीय अप्रिशिएसन कमेटी में डॉ पूजा भाटी, डॉ शिवानी तथा अमिता जोशी थीं।
इस कार्यक्रम में दून वैली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या शिवानी पांडे ने भी शिरकत की आज के छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने के लिए इस प्रकार के आयोजन तथा कार्यशालाएं अत्यंत कारगर सिद्ध होती है।
विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने इस आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता प्रकट की तथा भविष्य में भी ऐसे ही ज्ञानवर्धक कार्यक्रम करवाने के लिए अपनी सहमति दी।