Sunday, August 31, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimla7 दिवसीय NSS शिविर संपन्न, स्वयंसेवियों ने सांझा किया अपना अनुभव

7 दिवसीय NSS शिविर संपन्न, स्वयंसेवियों ने सांझा किया अपना अनुभव

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
राजकीय महाविद्यालय पझौता के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के आवासीय शिविर के समापन समारोह का आयोजन गोद लिए गए ग्राम चंदोल में किया गया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शिवानी शर्मा रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी अंजलि ने स्वागत भाषण रखा, इसके पश्चात स्वयंसेवी रजनी ठाकुर ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट सभा के समक्ष रखी। इसके उपरांत प्रतिभागी स्वयंसेवियों में से अंजलीबाला, नितिन, नीरज हिना, प्रिया और कशिश ने शिविर के अपने अनुभव साझा किये।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय एकता शिविर ग्वालियर, राष्ट्रीय एकता शिविर, तिरुवनंतपुरम, केरल तथा राष्ट्रीय एकता शिविर, चंडीगढ़ एवं धर्मशाला, चंडीगढ़ व नाहन के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेने वाले स्वयंसेवियों की गतिविधियों की झलकियों के साथ-साथ साथ दिवसीय शिविर की झलकियां भी वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को दिखलाई गईं। राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवी राहुल तथा अश्विनी ने भजन प्रस्तुति देकर समा बांधा।

प्राचार्या डॉक्टर शिवानी शर्मा ने अपने उद्बोधन में “शिविर के आनंद के साथ-साथ महत्वपूर्ण सीखो” को जीवन में अपनाने हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

धन्यवाद भाषण एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर प्रकाश शर्मा ने रखा। उन्होंने इस वर्ष महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविरों तथा यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में सहभागिता को उल्लेखनीय उपलब्धि बताया। साथ ही उन्होंने वर्ष भर की राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों का ब्यौरा रखा।

उन्होंने रिसोर्स पर्सन के तौर पर शिविर में पधारे प्रोफेसर प्रमोद ठाकुर, प्रोफेसर अनिकेत शर्मा, प्रोफेसर सौरभ ठाकुर तथा प्रोफेसर आशा रानी के महत्वपूर्ण योगदान को सराहा। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments