आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के पुलिस थाना पुरुवाला के तहत आने वाले कुंजा मतरालियों स्थित बंगाला बस्ती में एक व्यक्ति से 636 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार PAB रामपुरघाट की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मोहित कुमार पुत्र भूरा निवासी कुंजा मतरालियों में बंगाला बस्ती में मोहित कुमार के रिहायशी मकान में दबिश दी।
मौके पर जांच के दौरान पुलिस टीम ने मोहित कुमार के कब्जे से 636 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिस पर पुलिस थाना पुरुवाला में उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की।