406 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार
आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब पुलिस थाना टीम ने पांवटा साहिब के खेड़ा मंदिर के समीप एक व्यक्ति से 406 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 34 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र जालम सिंह निवासी गांव जासवी, शिलाई को कालेज रोड़ के समीप खेड़ा मन्दिर के पास जांच के लिए रोका। जांच के दौरान पुलिस टीम को उक्त व्यक्ति के पास से 406 ग्राम चरस बरामद की।
पुलिस थाना पांवटा साहिब में उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ ND&PS एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।