Sunday, August 31, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimla384 नशीले कैप्सूल के साथ एक गिरफ्तार

384 नशीले कैप्सूल के साथ एक गिरफ्तार

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर की SIU टीम नाहन ने पुलिस थाना माजरा के तहत आने वाले माजरा के मटक माजरी से 30 वर्षीय युवक से 384 नशीले प्रतिबंधित केप्सूल बरामद किए है। पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार SIU टीम नाहन ने पुलिस थाना माजरा के तहत आने वाले माजरा के मटक माजरी से 30 वर्षीय रमजान-उल-हक पुत्र महफूज अली निवासी भगवानपुर, पांवटा साहिब जिला सिरमौर के कब्जे से 384 नशीले प्रतिबंधित केप्सूल बरामद किए है।

जिस पर पुलिस टीम ने उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ ND&PS ACT के तहत पुलिस थाना माजरा में मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments