आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाना टीम ने उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के दो व्यक्तियों को 19.864 कि.ग्रा चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है।
माजरा पुलिस थाना टीम ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना माजरा की टीम को विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुरुवाला संतोषगढ़ में एक मकान में किराए पर रह रहे उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के दो व्यक्तियों के कमरे की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान किरायेदार के तौर पर रह रहे
मुकुल कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी गांव नंवा खेरी डाकघर अलीपुरा, तहसील नकुड़ जिला सहारनपुर, व मनोज कुमार पुत्र मैनपाल निवासी गांव मौहम्मदपुर गुर्जर डाकघर गंगोह, तहसील नकुड, जिला सहारनपुर U.P के कमरे के अन्दर से 19.864 किलोग्राम चुरापोस्त बरामद की गई।
पुलिस ने मुकल कुमार व मनोज कुमार खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की।