आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
पांवटा साहिब के पुलिस थाना पुरुवाला टीम ने औद्योगिक क्षेत्र रामपुर घाट में मिश्रवाला निवासी एक व्यक्ति से 425 ग्राम चूरा पोस्त जबकि एक अन्य मामले में जिला सिरमौर की SIU टीम ने जगतपुर निवासी एक व्यक्ति से 17.560 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस टीम ने कुल 17.985 ग्राम चूरा पोस्त के साथ दो के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पुरुवाला के तहत आने वाले औद्योगिक क्षेत्र रामपुर घाट में एक निजी कंपनी के सामने पांवटा साहिब के मिश्रवाला निवासी इमरान खान पुत्र सूबेदीन के कब्जे से 425 ग्राम चूरा पोस्त/ भुक्की बरामद की है।
उपरोक्त मामले में पुलिस थाना पुरुवाला में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की।
वही एक अन्य मामले में जिला सिरमौर की SIU टीम ने दाऊद खान पुत्र शुक्रदीन निवासी गांव जगतपुर डा० मिश्रवाला तह पांवटा साहिब के पास से उसके रिहायशी मकान से 17.560 KG चूरापोस्त/भुक्की बरामद की है।
उपरोक्त मामले में पुलिस थाना माजरा में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की।