आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के SIU नाहन की टीम ने उपमंडल पांवटा साहिब के पुलिस थाना माजरा के तहत आने वाले मंडी खाला पुल गिरीनगर में दो व्यक्तियों से 1 किलो 136 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने उक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार SIU नाहन टीम को विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिस पर पुलिस टीम ने मंडी खाला पुल गिरीनगर के समीप शिखर चन्द पुत्र इशाक लाल निवासी मछरौली, शामली व मंगल सैन पुत्र बाबु राम निवासी भोगी माजरा, शामली से 01 किलो 136 ग्राम अफीम बरामद की।
पुलिस टीम ने उक्त दोनों के खिलाफ पुलिस थाना माजरा में मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की।